बागपत, सितम्बर 16 -- रालोद के क्षेत्रीय महासचिव एवं महानगर गाज़ियाबाद प्रभारी डॉ. अनिल आर्य ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 51 हजार की धनराशि का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए डीएम बागपत अस्मिता लाल को सौंपा हैं। डॉ. अनिल आर्य ने इससे पहले भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 1 लाख 51 हजार की धनराशि का चैक रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को सौंपा था। उधर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के प्रतिनिधि हरिकेश शर्मा ने भी डीएम को 30 हजार रुपये का चेक सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...