घाटशिला, सितम्बर 14 -- मुसाबनी। घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु पिछले दिनों मुसाबनी बाजार में जन सहयोग से 12050 रुपये की राशि एकत्रित किया गया था। एकत्रित की गई राशि को रविवार सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम, गौरव क्रांति, सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत सिंह, रोहित दीप सिंह, भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, पप्पू सोरेन, मनोज धोरा सहित कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में मानवता के नाते सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। वहीं भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पंजाब सरकार को राहत एवं पुनर्वास कार्यों हेतु तत्काल Rs.5000...