पीलीभीत, सितम्बर 10 -- पंजाब में आई बाढ से घिरे लोगों की सहायतों के लिए तराई से मद्द का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को ब्लॉक रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर वाहन रवाना किए गए। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की देखरेख में एकत्र की गई सामग्री में खाद्यान्न, कपड़े, दवाइयां और जरूरी दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। इस अवसर पर गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों की मदद करना प्रत्येक इंसान का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत,लखीमपुर, शाहजहांपुर की संगत एनआरआई भाईयों के सहयोग से राहत समाग्री एकत्र की गई थी। राहत सामग्री रवाना करते समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा समाजसेवी संदीप खंडेलवाल और पूर्व जिला पंचायत अध्...