काशीपुर, सितम्बर 8 -- जसपुर, संवाददाता। पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर लोगों की पीड़ा को सुना। साथ ही मदद का भरोसा दिलाया। कल यानि दस सितंबर को भाकियू राशन से भरा ट्रक पंजाब के गांवों में पहुंचवाएगी। इसके लिए सहयोग मांगा जा रहा है। पंजाब के गुरदासपुर जिले में रावी एवं चेनाब नदी में बाढ़ आने से उससे सटे रंबास, बडाला बांगर, कन्नोर कलां, गुन्नेयाना, नांगल, जडडा, एंबाबा नानक आदि गांवों में कई कई फिट पानी भर गया। पानी भरने से लोग परेशान हो गए। उनका राशन आदि सब पानी में बह गया। सूचना पर भाकियू युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, सुखवीर भुल्लर, जगजीत भुल्लर, सुखदीप सिंह, मंजीत सिंह ने इन गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों से वार्ता कर जरूरत के सामान के बारे में जानकारी ली। युवा ब्लॉक अध्यक्ष ...