अमरोहा, सितम्बर 8 -- जोया संवाददाता। मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए डिडौली गांव के सर्वसमाज के लोगों ने पंजाब प्रांत के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रविवार को ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से करीब 30 क्विंटल राहत सामग्री एकत्र की, जिसमें राशन, तेल, मसाले, बिस्कुट आदि आवश्यक सामान शामिल रहा। यह सारी सामग्री ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर सरकड़ा कमाल स्थित गुरुद्वारे में जमा कराने के लिए डिडौली के युवा रवाना हुए। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल केवल जरूरतमंदों की मदद के लिए ही नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने का प्रयास है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवार इस समय कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं| ऐसे में सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...