मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- लगातार बारिश के चलते पंजाब में आई बाढ से बेघर हुए ग्रामीणों के लिए लगातार राहत सामग्री भेजे जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को इस्लामाबाद भूड निवासी दीन मोहम्मद के प्रयासों से दो गाडियों में राहत सामग्री पंजाब के लिए भेजी गई। भूड से शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसने राहत सामग्री में सहयोग न किया हो। सामग्री इकट्ठा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने राहत पीडितों के लिए दुआएं मांगी। दीन मोहम्मद ने कहा कि बुधवार को जनता के सहयेाग से राहत सामग्री भेजी गई है। आगे भी इसी तरह से पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में बाढ़ से पीडित लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...