बिजनौर, सितम्बर 9 -- भूतपुरी/अफजलगढ़। पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर लोग राहत सामाग्री एकत्र करके जरूरतमंदों को मुहैय्या कराने की मुहिम में जुटे हुए हैं। मदरसा मिस्बाह उलूम के कारी खुशनूद तथा हाफिज नसीम की अगुआई में पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए गांव सुआवाला तथा आसपास ग्रामीण इलाके से चीनी, दाल, आटा, चावल, गेंहू तथा अन्य खाद्य सामाग्री सहित कपड़े, तिरपाल तथा जरूरती सामानों को एकत्र किया गया। इसके बाद राहत सामग्री टैक्टर ट्राली में लाद कर पंजाब के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर संकट के समय भाईचारे प्रदर्शित कर उपस्थित लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आवाहन किया गया। राहत सामग्री एकत्र करने में डॉ. जहीर आलम, मोहसिन, अनीस, जावेद, रिजवान, गुरमेल सिंह, व...