संभल, सितम्बर 10 -- पंजाब में इस समय बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है। हजारों परिवार मुश्किलों से जूझ रहे हैं। ऐसे संकट की घड़ी में संभल जनपद के लोग भी पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव शोधन से ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में राहत सामग्री भरकर रवाना किया। राहत सामग्री में खाने-पीने का सामान, कपड़े और जरूरत का सामान शामिल है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ पीड़ित अपने जीवन की सबसे कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में हर इंसान का कर्तव्य है कि उनकी मदद के लिए आगे आए। राहत सामग्री रवाना करने के मौके पर जीराज सिंह, मुन्ना जाटव, कमलेश यादव, गोपी यादव, विनीत यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...