फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाएं, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए ने बड़ा कदम उठाया है। इन संस्थाओं ने उपायुक्त विक्रम सिंह को 51-51 हजार रुपये के सहायता चेक सौंपे। उपायुक्त ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में समाज के हर वर्ग को मिलकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने इसे मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का कर्तव्य बताया। इस पहल से यह संदेश गया कि देश के किसी भी हिस्से में संकट आने पर एकजुटता और संवेदनशीलता ही सबसे बड़ी ताकत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...