नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- पंजाब में बाढ़ से परेशान लोगों की मदद के लिए अब तक कई सेलेब्स आ गए हैं। पंजाब के कई सेलेब्स के बाद अब अक्षय कुमार ने भी अब मदद के लिए 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। अक्षय ने इस बारे में खुद बताया है। उन्होंने लिखा कि यह उनकी सेवा है, उनका छोटा सा कॉन्ट्रीब्यूशन है, पंजाब की बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए। रब मेहर करे।5 करोड़ किए डोनेट अक्षय ने कहा, 'मैं 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं पंजाब बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए, लेकिन मैं होता कौन हूं डोनेट करने वाला? मैं बहुत खुशनशीब हूं कि मुझे मौका मिला मदद करने के लिए। यह मेरी सेवा है, मेरी तरफ से छोटा कॉन्ट्रीब्यूशन।' अक्षय ने आगे कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।' बता दें कि जब भी देश में कोई परेशान...