गोरखपुर, जुलाई 5 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के संपत्ति की जांच के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे आठ सदस्यीय टीम सीधे सरैया डिस्टिलरी में पहुंची। अपराह्न एक बजे डिस्टिलरी परिसर में टीम गई इसके बाद अपनी जांच पड़ताल शुरू की। जांच टीम में एसएसपी, डिप्टी एसपी लेवल के अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारी शुक्रवार को पंजाब से फ्लाइट से लखनऊ आए थे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से गोरखपुर आए थे। आय से अधिक संपत्ति में विक्रम सिंह मजीठिया की संपत्ति का लिंक डिस्टिलरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसी को लेकर सरैया इंडस्ट्रीज के डिस्टिलरी यूनिट में अधिकारी पहुंचे थे। पूर्व मंत्री को पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गेट ...