नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली धमाके के मामले में पंजाब कनेक्शन भी सामने आया है। इस सिलसिले में गुरुवार को पंजाब पुलिस भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। करीब दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पंजाब पुलिस वहां से वापस लौट गई। यूनिवर्सिटी के अंदर करीब दो घंटे तक पंजाब पुलिस ने डॉक्टर रईस और दिल्ली धमाके के आरोपी डॉक्टर उमर के बारे में जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार पठानकोट के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉक्टर रईस अहमद को पांच दिन पूर्व पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के दौरान पता चला था कि रईस अहमद का संपर्क दिल्ली में धमाका करने वाले अल-फलाह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर से था। इस दौरान ये भी पता चला है कि डॉ. रईस ने अल...