मोनी देवी, फरवरी 23 -- बटाला पुलिस ने अमेरिका में छिपे गैंगस्टर गुरदेव जस्सल के समर्थन वाले एक बड़े फिरौती रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बटाला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुरजीत सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान अंकुश मैनी के रूप में हुई है, जो गुरदासपुर के कलानौर का निवासी है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 83 लाख रुपए, अवैध हथियार और महंगे वाहन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को जस्सल के साथियों ने कलानौर के एक व्यापारी को डराने और उससे पैसे वसूलने के इरादे से उसके पैट्रोल पंप पर फायरिंग की थी। लगातार धमकी भरे कॉल और 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग से परेशान होकर कारोबारी ने 11 फरवरी को 50 लाख रुपए दे दिए थे। जस्सल का गिरोह ...