कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- डेढ़ माह पहले रिश्तेदार संग पंजाब में नौकरी करने गया मजदूर संदिग्ध दशा में लापता हो गया। पीड़ित पत्नी ने मंगलवार को थाने जाकर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ पति को अगवा करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरामुफ्ती थाने के बमरौली उपरहार के लाहुरपुर गांव निवासी प्रदीप मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसकी पत्नी फूलमती के मुताबिक, नौ अगस्त 2025 को जनपद रायबरेली के एक रिश्तेदार और उसके मौसा ने पति को नौकरी दिलाने का वादा कर उसे अपने साथ पंजाब ले गए। पति प्रदीप के पास मोबाइल न होने के कारण वह रिश्तेदार के फोन से ही बात करता रहता था। लेकिन, 15 दिन बाद अचानक प्रदीप का फोन आना बंद हो गया है। फूलमती ने बताया कि रिश्तेदार के मोबाइल पर फोन करने पर उसने कहा कि प्रदीप को प्रयागराज जंक्शन भेज दिया गया है। वह अब कहां...