चंडीगढ़, अप्रैल 30 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। इस बीच भारत में हरिय़ाणा और पंजाब के बीच जल बंटवारे को लेकर तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है। पंजाब ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को जाने वाले अतिरिक्त पानी को रोकने का फैसला किया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 9 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4000 क्यूसिक कर दिया है। पंजाब के इस कड़े फैसले से हरियाणा में गर्मी के सीजन में पानी का संकट गहरा सकता है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि भाजपा पंजाब के खिलाफ गंदी चाल चल रही है, जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे। भाजपा ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) पर दबाव बनाया है कि हरियाणा को उसकी जरूरत के हिसाब से पानी दिया जाए। पंजाब ...