जहानाबाद, मार्च 8 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहन्दीया में पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के महाप्रबंधक अमिताभ राय एवं औरंगाबाद मंडल के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार भी मौजूद थे। ऋण मुक्ति शिविर में जिले के करीब 150 लोगों से ऋण का समझौता किया गया एवं उन्हें ऋण मुक्त किया गया। इसके तहत एक करोड़ की राशि के ऋण का समझौता किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक अमिताभ राय ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा व्यापक पैमाने पर छोटे ऋणी को ऋण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व से लिए हुए ऋण लिए हुए व्यक्तियों को ब्याज में भारी छूट का फायदा दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि समय एवं परिस्थिति के हिसाब से ऋणी डिफाल्टर हो जाते हैं। जिनको ध्यान में रख...