मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- मोतिहरी । पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय चंपारण द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत महिमा फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित अनाथालय में रहने वाले बच्चों के बीच 15 गद्दों का वितरण किया गया। गद्दा वितरण का कार्यक्रम मंडल प्रमुख अनिल कुमार के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों से उन्हें एक अलग प्रकार की संतुष्टि और सेवा भाव की अनुभूति होती है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। मौके पर जय गोविंद प्रसाद, एस. के. लाल, अशोक कुमार सहित फाउंडेशन के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...