भभुआ, मई 5 -- डेंगू रोग से चैनपुर की महिला की हुई थी मौत, पति को मिली राशि (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना पीएमजेजेबीवाई बीमा योजना के तहत सोमवार को चैनपुर के पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए दिए गए। यह राशि पंजाब नेशनल बैंक की मोकरी-बेतरी शाखा के प्रबंधक ने दी। उन्होंने बताया कि यह राशि बैंक खाता में दी गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग के चलते चैनपुर की शीला देवी नामक महिला की मौत हो गई थी। आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद मृतका के पति चैनपुर निवासी अशोक कुमार को उनके बैंक खाता राशि दी गई। बैंक प्रबंधक हरीशचंद सिंह ने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। उपभोक्ता के बैंक खाता से हर वर्ष 436 रुपए सरकार की बीमा योजना के तहत काटे जाते हैं। अगर किसी भी कारण से खाताधारी की मौत हो...