नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा का उद्घाटन किया। स्टार्टअप इंडिया पहल के अनुरूप, इस शाखा का उद्देश्य बैंकिंग समाधान के सभी पहलुओं सहित सेवाओं के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना और नवोन्मेषण का समर्थन करना है। पात्र स्टार्टअप इकाइयों को वित्तीय सहायता देने के लिए पीएनबी और एसटीपीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए। यह समर्पित स्टार्टअप शाखा स्टार्टअप के लिए एक व्यापक और एक ही जगह पर सभी तरह के बैंकिंग समाधान प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...