रामगढ़, जून 2 -- केदला, निज प्रतिनिधि। पंजाब नेशनल बैंक केदला शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बैंक कर्मचारी के रुप में कार्यरत मोहन राम केदला शाखा में 2014 से कार्यरत थे। मौके पर शनिवार को भावभीनी विदाई देते हुए शाखा प्रबंधक सुधीर केरकेट्टा ने कहा कि मोहन राम 16 दिसंबर 1983 को बैंक में ज्वाइन किए थे। तब से यह बैंक में सेवा देते आ रहे हैं। इमानदार और मृदुभाषी होने के कारण बैंक स्टाफ से लेकर खाताधारी तक सभी इन्हें सम्मान और इज्जत देते थे। हम सभी लोग उपर वाले से यही प्रार्थना करेंगे की आगे का जीवन मोहन राम अपने परिवार के साथ हंसी खुशी के साथ मनाएं। मौके पर मोहन राम को बैंक कर्मचारियों ने अंगवस्त्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इस समारोह में उप प्रबंधक संजीव रंजन, आशीष कुमार, आनंद कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ह...