घाटशिला, अगस्त 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत भवन में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लोगों की समस्याओं का सीधा समाधान के लिए जनता दरबार लगाया गया। जिसकी शुरुआत सहायक मैनेजर संतोष कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। संतोष कुमार द्वारा बताया गया की इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत यह विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूकता दी जायेगी। उन्होंने सारे लोगों से वित्तीय समावेशन के इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने की अपील किया। मौके पर बैंक मित्र मिहिर राणा,समर दास, सुलेखा राणा, तपन नायक,अंबिका महापात्र, सैनिक नायक आदि समेत ...