जहानाबाद, जुलाई 13 -- पिकअप वैन के साथ राजस्थान के निवासी ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार पिकअप वैन में नारियल की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी हुई थी शराब गया के रास्ते पटना ले जाने के क्रम में जहानाबाद बाईपास पर पकड़ाया 02 हजार सोलह लीटर बीयर 168 कार्टूनों में था पैक जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया बाइपास पर जहानाबाद के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को एक पिकअप वैन पर लदी लाखों रुपए मूल्य की पंजाब निर्मित बियर जप्त किया है। वैन के ड्राइवर और उसके एक सहयोगी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों राजस्थान के निवासी हैं। 168 कार्टूनों में 4032 पीस बियर पैक कर रखा हुआ था। गिरफ्तार चालक प्रकाश राजस्थान के बाड़मेर जिला के ऊपरला (चौहट्टन) और उसका साथी हनुमान राम बाड़मेर के ही हांटिया (चौहट्टन) के रहने वाले हैं। जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक दिलीप...