शाहजहांपुर, मई 23 -- खुटार (शाहजहांपुर)। पंजाब में काम की तलाश में निकला युवक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जहारखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बदमाशों ने युवक को नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश कर दिया और उसका बैग, मोबाइल व पांच हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। युवक को 24 घंटे बाद होश आया, तब वह किसी तरह अपने घर पहुंचा। खुटार कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी पप्पू ने बताया कि उसका भांजा आकाश कश्यप 20 मई को पंजाब जाने के लिए घर से निकला था। वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान चार-पांच अज्ञात लोग उसके पास आकर बातचीत करने लगे और धीरे-धीरे उससे मेल-जोल बढ़ा लिया। भरोसे में लेकर उन्होंने आकाश को मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश उसके बैग, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। आकाश 24 ...