लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- हर साल की तरह इस बार भी संत बाबा कंडल दास जी की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुकाबले में पंजाब को हराकर उत्तर प्रदेश की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नगदी देकर पुरस्कृत किया। हर साल लगने वाले कबड्डी कप समागम का इस साल भी मंसूरी फॉर्म महंगापुर में आयोजन किया गया। कबड्डी कप का शुभारंभ रामपुर के बिलासपुर के ब्लॉक प्रमुख बूटा सिंह ने फीता काटकर किया। 65 किलोग्राम कबड्डी में कजरी की टीम ने नानकपुरी टांडा को हराकर मुकाबला जीता। क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। ओपन कबड्डी में यूपी की टीम मीरी पीरी की टीम ने खादुर साहब पंजाब की टीम को हर...