रुडकी, सितम्बर 7 -- आपदा से जूझ रहे पंजाब को केंद्र सरकार आपदा प्रदेश घोषित करे। इसके साथ ही विशेष पैकेज वहां के लिए जारी किया जाए। उक्त बात भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस काजी ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पनियाला रोड स्थित प्रदेश कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस काजी ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान प्रदेश है और फिलहाल बड़ी आपदा से जूझ रहा है। वहां चारों ओर तबाही मची हुई है, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर अब तक कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाकियू अंबावता मांग करता है कि पंजाब को आपदा प्रदेश घोषित कर आर्थिक पैकेज पहुंचाई जाए। इसके साथ ही सेना एवं अन्य सैनिक बल केंद्र सरकार वहां लगाए और लोगों को राहत दिलवाने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...