नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर एक बार फिर सियासी टकराव चरम पर है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने बुधवार शाम हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया, जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पंजाब के हक को मारना बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार और हरियाणा मिलकर पंजाब के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूरे पंजाब की जनता बीबीएमबी के इस फैसले का विरोध करती है। यह पानी पंजाब और पंजाबी का हक है। बीजेपी को इसका विरोध झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। बीजेपी कभी पंजाब की नहीं हो सकती।" पानी विवाद के मद्देनजर पंजाब सरकार ने नंगल में सुरक्षा बढ़ा दी है। शिक्षा मंत्री ह...