नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दुनिया में आर्टिफिशियलइंटेलीजेंस का इस्तेमालतेजी से बढ़ रहा है. ऐसा कहा जा रहा हैकि आने वालासमय एआई का ही है. जिसे देखते हुएपंजाब सरकार नेअपने सरकारी स्कूलों 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' में बच्चों कोएआई की बेसिकजानकारी देने की शुरुआत करदी है. तैयार की जारही एआई लैब मुख्यमंत्री भगवंत सिंहमान के नेतृत्ववाली पंजाब सरकारछात्रों को स्कूलोंमें ही एआई की शिक्षादेने के लिए लैब कानिर्माण भी कर रही है. ये लैब मोहालीमें बनाई जा रही है. जहां कक्षा 11-12वींके छात्रों कोइस तकनीक केबारे में सिखायाजाएगा. शिक्षा के क्षेत्रमें बदलाव लेकरआई पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंहमान खुद एक शिक्षक केबेटे हैं, जिन्होंनेअपने राज्य केसरकारी स्कूलों मेंही शिक्षा केस्तर को उठानेके लिए 118 स्कूलऑफ एमिनेंस कीशुरुआत की. मान सरकार केगठन के बाद शिक्षा केक्षेत्...