उरई, नवम्बर 21 -- कुसमिलिया। डकोर के कुसमिलिया गांव में दो दिवसीय दंगल व चार दिवसीय मेले महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया है। इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए पहलवानों के बीच पांच दर्जन से अधिक कुश्तियां हुईं। दंगल में पहलवानों ने दांव, कलाजंग, जांघिया, टंगी (ईरानी), सांड़ीतोड़ व बगलडूब आदि दांवपेंच दिखाए।दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उत्साहबर्धन किया। कुसमिलिया में 400 साले पुराने दंगल व मेले की शुरूआत विधायक विनोद चतुर्वेदी व जिपंअ घनश्याम अनुरागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, महामंत्री संजीव सिपौलिया ने किया। पहलवानों से परिचय प्राप्त किया गया। सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार रुपये की रिषभ पहलवान पंजाब और विकास पहलवान दिल्ली के बीच हुई। इनमें रिषभ पहलवान पंजाब को विकास दिल्ली ने चित किया। वहीं दूसरी कुश्ती पांच हजार की हुई, इसमें बादशाह ग...