मेरठ, अक्टूबर 23 -- टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित नशामुक्ति केंद्र में 21 अक्तूबर को पंजाब के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पंजाब निवासी युवक ड्रग्स लेने का आदी था, जिसके कारण परिजनों ने उसे यहां भर्ती कराया था। नशा मुक्ति केंद्र संचालक और स्टाफ ने पंजाब निवासी युवक को मंगलवार को जगदंबा अस्पताल में भर्ती कराया और बताया कि उसने फांसी लगाई है। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मौके पर पुलिस ने छानबीन के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। मृतक का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया और वीडियोग्राफी कराई गई। नशामुक्ति केंद्र के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पंजाब में मोहाली की जनता कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय प्रियांक पिछले करी...