मोहाली।, अगस्त 6 -- पंजाब के मोहाली जिले में बुधवार सुबह एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-9 में स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली कंपनी में हुआ। धमाके की गूंज आसपास की कॉलोनियों तक सुनी गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायलों को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें नजदीकी निगरानी में रखा गया है। हादसे के तुरंत बाद एसडीएम, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इंडस्ट्रियल यूनिट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। धमाके का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। फॉरेंसिक टीम और फायर डिपार्टमेंट की मदद ...