चंडीगढ़, फरवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि अब AAP को पंजाब में अंदरूनी कलह, नेतृत्व परिवर्तन और संभावित मध्यावधि चुनाव जैसे संकटों का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल अब पंजाब की ओर रुख कर सकते हैं और मुख्यमंत्री पद संभालने की कोशिश करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बाजवा ने कहा, "AAP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई हिंदू भी हो सकता है। यह बयान इस बात का संकेत देता है कि AAP नेतृत्व केजरीवाल के लिए मुख्यमंत्री पद का रास्ता बना रहा है। ...