सहारनपुर, सितम्बर 5 -- बाढ़ से प्रभावित हुए पंजाब के लोगों की मदद के लिए मिर्जापुर पोल कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिससे की बाढ़ से प्रभावित लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचायी जा सके। गांव छज्जा और खेड़ी के ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने भी एक ट्राली अनाज और डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा किए, जिनसे राशन का सामान खरीदकर पीड़ितों को भेजा जायेगा। इस कार्य में गांव छज्जा व खेडी के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार शर्मा, हाजी माजिद, इकराम अंसारी, खालिद, आरिफ, सुन्दरलाल, राज कुमार, समय सिंह, मांघे राम, शिवराज, तालिब, प्रमोद व मोहन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...