बदायूं, सितम्बर 18 -- सहसवान। तहसील क्षेत्र के गांव नदायल और भवानीपुर खैरू के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ के पीड़ित लोगों के लिए करीब दो लाख 65 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव नदायल से एक लाख 57 हजार रुपये और भवानीपुर खैरू से एक लाख नौ हजार 881 रुपये की धनराशि एकत्र की गई। इसके अलावा अन्य जरुरत का सामान भी एकत्र किया गया। आर्थिक सहायता एकत्र कर ले जाने वाले लोगों ने बताया कि वह नगद धनराशि इसलिए ले जा रहे हैं ताकि वह लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सकें। बुधवार को ग्रामीण धनराशि लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...