नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- चंडीगढ़। रिलायंस, पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से राहत के लिए जमीनी स्तर पर रिलायंस कई तरह से सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। खासतौर से अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, इस कठिन समय में हम पंजाब के साथ खड़े हैं। कंपनी 10 हजार राशन किट और पांच हजार के वाउचर के अलावा विस्थापित परिवारों के लिए तिरपाल, ग्राउंडशीट, मच्छरदानी, रस्सियां और बिस्तर जैसी जरूरी राहत सामग्री वितरित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...