लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- कुकरा, संवाददाता। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया। संस्था के कार्यक्रम संयोजक रिज़वान अंसारी ने बताया कि इस राहत अभियान के तहत गुरुद्वारा सिंह सभा के सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों और कपड़ों का वितरण किया जाएगा। कुकरा के नेकी की दीवार के सदस्य डॉ. सद्दाम अंसारी ने लगभग 50 हज़ार रुपये की दवाइयां दान की हैं। इनमें एंटीफंगल, एंटीबायोटिक, डायरिया, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी-नजला, दाद-खाज-खुजली सहित पैरासिटामोल, मल्टीविटामिन, कैल्शियम, सेट्रिज़िन, न्यूरोबियन, ब्रिटनी साल्ट, लोशन आदि आवश्यक दवाएं शामिल हैं। संस्था ने करीब 30 हज़ार पैकेट तैयार कर बच्चों के कपड़ों और दवाइयों को पैकिंग के बाद एक निजी वाहन से पंजाब भेजा है। राहत साम...