लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भीखमपुर क्षेत्र के गुरुद्वारा ने राहत सामग्री एकत्र करने के अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत सिख समाज के लोग गांव गांव जाकर राहत सामग्री एकत्र कर रहे हैं। मूसलाधार बरसात से उफनाती नदियों से पंजाब के अनेकों जिले के गांव जलमग्न हो गए। लोग घरों से बेघर हो गए। ऐसे में क्षेत्र के लोग पंजाब को राहत सामग्री भेजने के प्रयास में है। थारंटन स्मिथ के भावदा गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान अमर जीत सिंह, ग्रन्थी निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में कमेटी संगत के जगजीत सिंह, लवजीत सिंह, हरबेदर सिंह आदि ट्रैक्टर ट्राली से मदद को निकले है। भावदा में सरदारों के झाले से वीरमपुर पहुंचे। यहां हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। वीरमपुर में मस्जिद मौलाना हारुन ने एलाउंस कर लोगों ...