नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की दवा की ओवरडोज लेने से मौत हो गई। पंचकूला के सेक्टर 4, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित घर में गुरुवार रात को ये घटना हुई। पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि 35 वर्षीय अकील ने किसी दवा का सेवन किया था। इसके बाद वे बेसुध हालत में मिले। उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को यूपी के सहारनपुर ले गए है, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अकील के परिवार के लोगों ने बताया कि अकील शादीशुदा थे और उनका एक बेटा और एक बेटी है। अकील वर्तमान में हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। मनसा देवी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दवा के ओवरडोज से...