नई दिल्ली, मई 2 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान दिया है, जिससे हंगामा हो गया है। साल 2016 की पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इस पर चन्नी ने सवाल उठाए हैं। चन्‍नी ने कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा, कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुई। मैं सर्जिकल स्‍ट्राइक के आज तक सबूत मांग रहा हूं। पुलवामा हमले के बाद कहां हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक? दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही।पाकिस्तान पर कब कार्रवाई करेगी सरकार? चन्नी ने पहलगाम हमले पर कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ-देश की एकता और अखंडता के लिए जो भी फैसला लेगी, कांग्रेस उनके साथ है। ये एक बहुत...