नई दिल्ली, जून 25 -- शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित उनके ग्रीन एवेन्यू वाले घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह विजिलेंस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। घंटों चली इस कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के घर की तलाशी ली जा रही थी। टीम ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मजीठिया को मोहाली ले जाया गया है। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने मजीठिया के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन मामूली झड़प के बाद उन्हें वापस धकेल दिया गया। आपको बता दें कि मजीठिया लंबे समय स...