नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा, मां रजिया सुल्ताना, पत्नी और बहन के खिलाफ हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने देर रात बयान जारी कर यह जानकारी दी है। पहले इस मामले की जांच पंचकूला पुलिस की एसआईटी कर रही थी लेकिन 23 अक्टूबर को हरियाणा सरकार ने केंद्र से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था। पंजाब के मलेरकोटला के शमशुद्दीन ने अकील की मौत में साजिश का आरोप लगाते हुए पंचकूला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।पिता पत्नी के अवैध संबंध होने के लगाए थे आरोप अकील अख्तर 16 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला में अपने घर पर मृत पाया गय...