नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पंजाब के तरन तारन में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। यहां पुलिस और दहशतगर्दों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दो आतंकी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने उनसे से दो हैंड-ग्रेनेड और पिस्टल भी बरामद की है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान रोबिनजीत सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। घायल हमलावरों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। उनके कब्जे से 2 ग्रेनेड, 1 पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।आतं...