शामली, जुलाई 24 -- पंजाब के जालंधर में कार की टक्कर से बाइक पर सवार जलालाबाद निवासी दो युवकों मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक जालंधर में कारपेंटर का काम करते थे। देर रात वह अपने कमरे से ढ़ाबे पर खाना खाने जा रहे थे। तभी एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। तीनों के परिजन जालंधर के लिए रवाना हो गए है। कस्बे के बाबूपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक माजिद अब्बासी पुत्र हाफिज अब्बासी, मोहल्ला सगाजीपुरा निवासी 17 वर्षीय अनस मलिक पुत्र शराफत मलिक, व मोहम्मदीगंज निवासी 35 वर्षीय मेहराज पुत्र शाहिद तीनों युवक पंजाब के जालंधर में कारपेंटर का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। तीनों युवक बीते मंगलवार की देर रात्रि अपने कमरे से बाइक पर खाना खाने के लिए किसी ढाबे पर जा रहे थे। तभी तेज ...