मेरठ, सितम्बर 8 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मेरठ कॉलेज के छात्र नेताओं, छात्रों और प्रोफेसरों ने मिलकर पंजाब के किसानों के लिए राहत सामग्री एकत्र की। सुबह से ही चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जगह-जगह से पिकअप वैन और कारों में भरकर ग्रामीणों एवं शहरी नागरिकों ने राहत सामग्री पहुंचाई। विजित तालियान, आदित्य पंवार, एडवोकेट आदेश प्रधान, रोहित राणा, विजय राणा, प्रशांत चौधरी और विपुल ने अपने-अपने क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरित किया। प्रो. प्रदीप चौधरी, विजय मलिक और सुबोध कुमार सहित अनेक शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। सामाजिक कार्यकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट आदेश प्रधान ने भी विचार रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी us राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...