लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंजाब के आबकारी अधिकारियों ने यूपी की आबकारी नीति और यहां धरपकड़ के लिए अपनाई जा रही ट्रैक व ट्रेस नीति की प्रशंसा की। पंजाब राज्य के आबकारी अधिकारियों ने यूपी के आबकारी अधिकारियों से नीति पर चर्चा व फील्ड का भ्रमण भी किया। वह सीतापुर की स्थित मेसर्स रैडिको खेतान लिमिटेड की इकाई का भ्रमण किया। पंजाब के आबकारी विभाग के अधिकारी अमित गोयल व रूपिंदर सिंह ने इकाई में स्थापित ट्रेटा पैक मशीनों की कार्यप्रणाली, उसकी उत्पादन क्षमता एवं स्थापना हेतु आवश्यक उपकरणों का अध्ययन किया। उप्र के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि उप्र आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत देशी मदिरा, विदेशी मदिरा के उत्पादन व विक्रय पर निर्धारित विभिन्न रिटर्न शुल्कों की जानकारी भी प्रतिनिधिमंडल को दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैक एं...