प्रयागराज, मई 22 -- पंजाब में चल रहे जमीन अधिकार आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की ओर से गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। पंजाब के सीएम को संबोधित ज्ञापन में सभा के पदाधिकारियों ने जातिगत अत्याचार को रोकने, प्रभावित क्षेत्रों से पुलिस बल हटाने व संघर्ष से जुड़े 350 नेताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है। प्रदर्शन में सभा के महासचिव डॉ. आशीष कुमार मित्तल, राम कुमार गौतम, कॉमरेड सुरेंद्र राही, कमल उसरी, घनश्याम मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...