रामपुर, मई 9 -- पंजाब की मोहाली पुलिस मेहनाज के हत्यारोपियों को जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजेगी। पुलिस ने पति समेत दो अन्य के खिलाफ विवेचना शुरू कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के अलावा पंजाब पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तलब की है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव निवासी निजामुद्दीन की शादी गांव की ही मेहनाज के साथ हुई थी। निजामुद्दीन पंजाब के मोहाली शहर में बिरयानी का होटल चलाता था। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों पंजाब में ही रहने लगे। ससुराल वाले विवाहिता से 10 लाख की डिमांड करते थे। डिमांड के चलते आए दिन पति समेत अन्य ससुराल वाले विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। हत्या से एक दिन पूर्व पति ने ससुराल फोन कर विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी थी। अगले दिन पति ने विवाहिता की मौत की सूचना उसके मा...