फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार बाढ़ पीड़ितों को पंजाब सरकार की तर्ज पर मुआवजा दे। किसान को कम से कम 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए। वह रविवार को सेक्टर-3 स्थित जाट भवन परिसर में आयोजित पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र फौजदार, लोकसभा अध्यक्ष अमन गोयल, संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा, आभास चंदीला, डॉ. नीतू मान, रवि डागर, कौशल ततारपुर, प्रमोद मनोचा, सुरेश कालीरमन, विनय यादव, नरेश शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी निशा दलाल फौजदार, कंचन मिश्रा, सुरेंद्र गुप्ता, पवन कुमार, शीतल कुमारी, लखपत राय एडवोकेट, साबिर खान आदि ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. सुशील गु...