बागपत, अक्टूबर 9 -- यमुना के उफान से प्रभावित किसानों की समस्याएं जानने के लिए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जागोस और शबगा गांव पहुंचे। उन्होंने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सरकार में शामिल है, लेकिन उसके बावजूद भी किसानों के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर यहां भी अपना खेत, अपना रेत योजना लागू होनी चाहिए। बुधवार को राकेश टिकैत ने जागोस और शबगा गांवों में पहुंचकर यमुना से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। वे पहले जागोस पहुंचे और बाद में शबगा गांव में, यहां पर यमुना से हुए नुकसान को देखकर वे काफ़ी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जब तक यहां बांध, पेंच नहीं बनाए जाते, तब तक समस्या का समाधान नहीं हों सकता। टिकैत ने कहा कि सरकार को सिर्फ सिं...