नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पंजाब किंग्स ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए आईपीएल 2025 के 44वें लीग मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स ने 200 से ज्यादा रनों का टोटल बनाया। हालांकि, मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ, लेकिन पंजाब किंग्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल मैच में डबल सेंचुरी यानी 200 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स टीम ने 28वीं बार आईपीएल के इतिहास में 200 रनों का टोटल बनाया। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एमआई और केकेआर ने आईपीएल मैच में अब तक 27-27 बार 200 या इससे ज्यादा रनों का टोटल बनाया है। हालांकि, पंजाब से भी आगे द...