नई दिल्ली, मई 5 -- पंजाब किंग्स ने रविवार 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हो गए। पंजाब की इस जीत से ना सिर्फ लखनऊ की टीम को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम यहां से एक भी हार को अफॉर्ड नहीं कर सकती। इसके अलावा टीम के टॉप 2 में पहुंचने के चांस भी समाप्त हो गए हैं। एलएसजी पर जीत पीबीकेएस की मौजूदा सीजन की सातवीं जीत थी और 11 मैचों के बाद 15 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आरसीबी 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। हालांकि, रविवार को पंजाब किंग्स की जीत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर की तरह आई, क्योंकि अब उनके प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। यह ...